जम्मू कश्मीर: एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिदीन सरगना के बेटे का मकान कुर्क किया

punjabkesari.in Monday, Apr 24, 2023 - 04:51 PM (IST)

श्रीनगर: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने यहां रामबाग इलाके में हिज्बुल मुजाहिदीन के सरगना सैयद सलाहुद्दीन के बेटे का एक मकान सोमवार को कुर्क कर लिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गैर कानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत अदालत के आदेश पर मकान कुर्क किया गया, जो राजस्व रिकॉर्ड में सैयद अहमद शकील के नाम पर पंजीकृत है। 

संपत्ति कुर्क करने की घोषणा वाला एक नोटिस बोर्ड मकान के बाहर लगा दिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि एनआईए द्वारा हिज्बुल मुजाहिदीन आतंकी समूह के संस्थापक सरगना मोहम्मद युसूफ शाह उर्फ सैयद सलाहुद्दीन की और भी संपत्ति कुर्क किए जाने की संभावना है। सलाहुद्दीन अब पाकिस्तान में रहता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News