जम्मू कश्मीर सरकार ने एसआई उम्मीदवारों को आयु में छूट दी

punjabkesari.in Thursday, Nov 11, 2021 - 11:31 AM (IST)

जम्मू : जम्मू और कश्मीर प्रशासन ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर पदों पर भर्ती में एक बार के लिए उम्र में छूट देने की बुधवार को घोषणा की और रिक्तियों की संख्या 800 से बढ़ाकर 1,200 कर दी। यह घोषणा सैकड़ों उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है जो उम्र में छूट दिए जाने और पदों की संख्या बढ़ाए जाने की मांग कर रहे थे। जम्मू कश्मीर सेवा चयन बोर्ड ने जम्मू कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के 800 पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया था।

 

उपराज्यपाल मनोज सिन्हा के कार्यालय ने ट्वीट किया, " प्रतिनिधिमंडलों से मिले प्रतिवेदनों के बाद सरकार ने जम्मू कश्मीर पुलिस में सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती में उम्मीदवारों के लिए एक बार उम्र में छूट देने का फैसला लिया है। भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से बढ़ाकर 30 वर्ष तक कर दी है और सामान्य श्रेणी के पदों की संख्या 800 से बढ़ाकर 1,200 कर दी है।" भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस और अपनी पार्टी समेत कई राजनीतिक दलों ने एसआई उम्मीदवारों के लिए आयु में छूट की मांग का समर्थन किया था और उपराज्यपाल से हस्तक्षेप का अनुरोध किया था।

 

भाजपा प्रवक्ता अभिनव शर्मा ने कहा, "सब-इंस्पेक्टरों की भर्ती आखिरी बार 2016 में की गयी थी...पांच साल के अंतराल के बाद 2017, 2018, 2019, 2020 और 2021 की रिक्तियों को मिला दिया गया है और 2021 में एसएसबी ने इसका विज्ञापन दिया और 2017 और 2020 के बीच 28 साल की आयु से कम के कई उम्मीदवारों की आयु सीमा पार हो गयी है इसलिए उन्हें मौका न मिलने में उनकी गलती नहीं है।" जम्मू कश्मीर प्रदेश कांग्रेस समिति के मुख्य प्रवक्ता रवींद्र शर्मा ने कहा था,"12 वर्षों में ऐसे चयन केवल दो बार हुए हैं...पहले 2009 में और फिर 2016 में।"


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News