जम्मू-कश्मीर : सोपोर मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर किए गए, ऑपरेशन जारी
punjabkesari.in Wednesday, Jun 21, 2017 - 08:49 AM (IST)
नई दिल्ली: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में पाजलपोर गांव में उग्रवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर आ रही है। ताजा जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों के पास से दो हथियार भी मिले हैं। ऑपरेशन अभी भी जारी है।
आपको बता दें कि सेना ने अपने सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोपोर के पाजलपोर गांव में मंगलवार शाम सर्च ऑपरेशन चलाया था। सेना और आतंकवादियों के बीच यह मुठभेड़ उसी वक्त शुरू हुई।