नए साल पर वृंदावन जाने वाले भक्तों के लिए जरूरी खबर, प्रशासन ने जारी किए ये नियम
punjabkesari.in Sunday, Dec 28, 2025 - 09:26 PM (IST)
नेशनल डेस्क: वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में लगातार बढ़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने एहतियातन एडवाइजरी जारी की है। मंदिर प्रबंधन की ओर से श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि यदि अत्यंत आवश्यक न हो तो 29 दिसंबर से 5 जनवरी के बीच मंदिर दर्शन के लिए न आएं।
बांके बिहारी हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी और मथुरा जिला प्रशासन द्वारा संयुक्त रूप से जारी दिशा-निर्देशों में कहा गया है कि नए साल के मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है, जिससे सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इसी कारण यह एडवाइजरी जारी की गई है।
प्रशासन ने श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि भीड़ नियंत्रण और सभी की सुरक्षा के लिए गाइडलाइंस का पालन बेहद जरूरी है। दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं से अनुशासन बनाए रखने और स्थानीय प्रशासन के निर्देशों का पालन करने का आग्रह किया गया है।
