जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन दशक बाद लाल चौक पर मुहर्रम की इजाजत दी

punjabkesari.in Wednesday, Jul 26, 2023 - 10:10 PM (IST)

श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तीन दशक से ज्यादा के अंतराल के बाद शहर के गुरुबाजार से डलगेट तक मुहर्रम का जुलूस निकालने को मंजूरी देने का फैसला किया है। 

कश्मीर के संभागीय आयुक्त वी.के. बिधूड़ी ने बुधवार को बताया, ''हमारे शिया भाइयों की लंबे वक्त से मांग थी कि उन्हें गुरुबाजार से डलगेट तक अपना पारंपरिक जुलूस निकालने की इजाजत दी जाए। इसे बीते 32 से 33 वर्षों से मंजूरी नहीं दी गई थी, लेकिन अब प्रशासन ने जुलूस को इजाजत देने का फैसला किया है। यह एक ऐतिहासिक कदम है।'' 

उन्होंने बताया कि कल (बृहस्पतिवार) के कार्यक्रम का शांतिपूर्ण समापन प्रशासन को दूसरे मुद्दों पर इस तरह के फैसले लेने में मदद करेगा। बिधूडी ने बताया, ''अगर इस जुलूस के दौरान किसी ने कुछ भी गड़बड़ करने का प्रयास किया तो उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा।'' उन्होंने कहा कि कश्मीर के लोगों ने ऐसा माहौल तैयार किया है, जिसने प्रशासन को यह ऐतिहासिक कदम उठाने में मदद की है। 

बिधूड़ी ने कहा, ''मैं शिया भाइयों और कश्मीर के अन्य लोगों को बधाई देना चाहता हूं। उन्होंने ऐसा माहौल बनाया है, जिससे प्रशासन के लिए यह फैसला लेना काफी आसान हो गया। हमारे सामने एकमात्र कठिनाई यह थी कि कल कार्यदिवस है। हमने जुलूस का समय सुबह छह बजे से आठ बजे तक सीमित कर दिया है, ताकि दूसरे लोगों को भी असुविधा न हो।'' उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जुलूस के मद्देनजर सभी आवश्यक कदम उठाये हैं। 

उन्होंने कहा, ''एम्बुलेंस को हर स्थिति के लिए तैयार रखा गया है, पानी उपलब्ध रखा जाएगा और मुहर्रम में शामिल लोगों के लिए डलगेट पर बसें तैनात की जाएंगी। हमें उम्मीद है कि जुलूस शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न होगा।'' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News