IT विभाग ने असनानी बिल्डर्स पर की छापेमारी, बड़ी संपत्ति का हो सकता है खुलासा

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 03:14 PM (IST)

भोपाल : शहर में असनानी बिल्डर्स के कई ठिकानों पर इंकम टैक्स विभाग ने छापेमारी की है। टीम का आशिमा मॉल समेत छह अन्य जगहों पर छापेमारी करते हुए सर्च ऑपरेशन जारी है। जानकारी के अनुसार विभाग ने यह कार्रवाई संपत्ति निवेश होने की शिकायत मिलने के बाद की। टीम को सूचना मिली थी कि आसाराम बापू समेत मध्य प्रदेश के कई आईएएस अधिकारियों का निवेश असनानी बिल्डर्स के पास हो सकता है और इन रुपयों से ही असनानी बिल्डर्स ने बेशकीमती बंगले बनाए है। बताया ये भी जा रहा है कि मध्य प्रदेश के दो सीनियर आईएएस अधिकारियों ने भी असनानी बिल्डर्स से बंगले खरीदे है।

दरअसल, आयकर विभाग के छापे के कारण सुर्खियों में आए असनानी ब्रदर्स का लंबा चौड़ा कारोबार है। असनानी ने कई ऐसे बंगले बनाए हैं जो न केवल बेशकीमती है बल्कि सर्व सुविधा संपन्न है। टेबल्स बी नाम की कॉलोनी में बने इन बंगलों की कीमत तीन से पांच करोड़ रुपए है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kamal

Recommended News

Related News