दिल्ली-एनसीआर में आज भी हो सकती है बारिश

punjabkesari.in Sunday, Jul 22, 2018 - 09:44 AM (IST)

नई दिल्लीः राजधानी के विभिन्न इलाकों में शनिवार को लगातार दूसरे दिन हल्की से भारी बारिश के कारण मौसम सुहाना हो गया और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। वहीं मौसम विभाग ने आज भी दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रहने के साथ ही बारिश का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में न्यूनतम और अधिकतम तापमान क्रमश: 25 और 33 डिग्री सेल्सियस के इर्द गिर्द रहेगा।
PunjabKesari
उल्लेखनीय है कि शनिवार को सुबह साढ़े आठ बजे से शाम साढ़े पांच के बीच सफदरजंग वेधशाला में पांच मिमी, लोधी रोड पर 7.5 मिमी, रिज क्षेत्र में 20.8 मिमी, पालम में 3.8मिमी और आया नगर में 7.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। शहर में बारिश के कारण जलभराव से यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
PunjabKesari
शनिवार को अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो मौसम के लिए सामान्य है। न्यूनतम तापमान 28.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम तापमान भी इस मौसम के लिए सामान्य है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News