कुछ राज्यों का आयुष्मान भारत को नहीं अपनाना दुर्भाग्यपूर्ण : सीतारमण

punjabkesari.in Saturday, Jan 26, 2019 - 08:39 PM (IST)

नई दिल्ली: रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कुछ राज्यों ने ‘राजनीतिक फायदे’ के लिए केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी आयुष्मान भारत योजना को नहीं अपनाया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। 
PunjabKesari
सीतारमण ने 23 जनवरी को एक फेसबुक पोस्ट में लिखा, ‘‘आयुष्मान भारत योजना के शुभारंभ के तीन महीने के भीतर स्वास्थ्य देखभाल के क्षेत्र में एक प्रतिमान स्थापित किया जा चुका है और गरीब से गरीब तथा मध्यम वर्ग को लाभ पहुंचा है। बहुत दुर्भाग्य की बात है कि कुछ राज्यों ने राजनीतिक फायदे की वजह से योजना को नहीं अपनाया है।’’ 
PunjabKesari
रक्षा मंत्री ने कहा कि आयुष्मान भारत जब पूरी तरह लागू हो जाएगी तो यह दुनिया की सबसे बड़ी सरकार द्वारा वित्तपोषित स्वास्थ्य बीमा योजना बन जाएगी। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 10 जनवरी को घोषणा की थी कि राज्य योजना से खुद को हटा रहा है। उन्होंने नरेंद्र मोदी नीत राजग सरकार पर स्वास्थ्य बीमा कार्यक्रम की आड़ में गंदी राजनीति करने का आरोप लगाया था। दिल्ली में अरविंद केजरीवाल नीत आप सरकार ने भी योजना को नहीं अपनाया है।     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News