झील से अचानक निकला जहरीला झाग लोगों के लिए बना खतरा, वीडियो वायरल

punjabkesari.in Monday, May 29, 2017 - 02:34 PM (IST)

नई दिल्ली: मानसून से पहले बारिश ने जहां एक तरफ लोगों को राहत प्रदान की है वहीं अब आइटी हब बेंगलूर वार्थूर झील से निकलने वाले झाग से लोग परेशान दिखाई दिए। बताया जाता है कि इस झाग में खतरनाक केमिकल है जो लोगों की स्किन को नुकसान पहुंचाता सकते हैं। 


 

झाग का गोला निकलकर सड़कों पर आ रहा था
यह वार्थूर झील एक बार फिर झाग उत्‍पन्‍न कर रही है और यह झाग सड़क पर आकर परिवहन व्‍यवस्‍था के लिए परेशानी का सबब बन रही है। शनिवार और रविवार को ट्रैफिक में लोगों को इसके कारण काफी परेशानी का सामना करना पड़ा क्‍योंकि झील से झाग का गोला निकलकर सड़कों पर आ रहा था। इतना ही नहीं इस झाग से असहनीय बदबू भी फैल गई थी। इसकी तस्‍वीरें और वीडियोज को स्‍थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News