दोहरी नागरिकता विवाद : राहुल ने दाखिल किया जवाब, सुब्रमण्यम स्वामी पर बोला हमला

punjabkesari.in Thursday, Mar 31, 2016 - 07:10 PM (IST)

नई दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी कथित ‘‘दोहरी नागरिकता’’ के मुद्दे पर लोकसभा की एक समिति की आेर से भेजे गए नोटिस का जवाब दाखिल कर दिया है। अपने जवाब में राहुल ने एक एेसी शिकायत का संज्ञान लेने के समिति के फैसले पर सवाल उठाए जो ‘‘सही नहीं थी ।’’ उन्होंने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी को भी इस बात की चुनौती दी कि वह उनका ब्रिटिश पासपोर्ट नंबर और अन्य संबंधित दस्तावेज सार्वजनिक करें ।   
 
भाजपा के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता वाली आचार समिति की आेर से भेजे गए नोटिस के जवाब में राहुल ने यह भी कहा कि शिकायतकर्ता ने इस मुद्दे पर ‘‘सरासर गुमराह’’ किया है। समिति सचिवालय को 23 मार्च को दिए गए अपने जवाब में कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा, ‘‘मुझे हैरत हो रही है कि आचार समिति ने एक एेसी शिकायत का संज्ञान लिया जो सही नहीं है। यह मुझे बदनाम करने की कोशिश है। मैंने न तो कभी ब्रिटिश नागरिकता मांगी है और न ही कभी ली है। मेरी पहचान एक भारतीय की है।’’  
 
इस वाकये से करीबी तौर पर जुड़े सूत्रों के मुताबिक, राहुल ने मांग की कि शिकायतकर्ता अपना आरोप साबित करने के लिए सबूत पेश करें और अपनी दलीलों के समर्थन में एक हलफनामा दाखिल करे। राहुल ने कहा, ‘‘अपनी दलील के समर्थन में वह जिस दस्तावेज पर भरोसा कर रहे हैं उसमें कहीं नहीं लिखा है कि मैंने खुद को कभी ब्रिटिश नागरिक घोषित किया है ।’’ उन्होंने कहा कि यह साफ हो चुका है कि शिकायतकर्ता ने ‘‘सरासर गुमराह किया’’ है। 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News