इसरो बताएगा कितने लोगों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में हिस्सा लिया

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 08:34 PM (IST)

नई दिल्लीः 21 जून को आयोजित अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले लोगों की संख्या का पता करने में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) की मदद ली जाएगी। आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्यराज कटोचा ने चौथे अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन की व्यापक तैयारियों की जानकारी देते हुए बताया कि इस बार इसरो की भी मदद ली जा रही है। कटोचा ने कहा हमने इसरो से मदद मांगी है जिसे स्वीकृति मिल गयी है। इसमें हमने कहा है कि देश भर में योग दिवस के कार्यक्रम खुले आयोजित होते हैं, इसलिये आयोजनों में हिस्सा लेने वालों की संख्या का मैपिंग के जरिये पता लगाना आसान होगा।

देहरादून में होगा योग का आयोजन
कटोचा ने कहा कि इस कवायद की कार्ययोजना इसरो के साथ तैयार की जा रही है। इसरो ने मंत्रालय को भरोसा दिलाया है कि योग दिवस की मैपिंग करना संभव है और आयोजन के बाद अगले 24 घंटे में इसकी रिपोर्ट भी दी जा सकती है। उन्होंने बताया कि चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का मुख्य आयोजन इस साल देहरादून में आयोजित होगा। इससे पहले दिल्ली, चंडीगढ़ और लखनऊ में मुख्य आयोजन हो चुके हैं। मुख्य आयोजन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करते हैं। कटोचा ने बताया कि इस बार पिछले सालों से भव्य और व्यापक आयोजन की तैयारियों के मद्देनजर देश भर में शहरों और ग्राम पंचायत स्तर तक लगभग 12 करोड़ लोगों को आयोजन से जोडऩे और विदेशों में भारतीय दूतावासों के अलावा भारतीय समुदाय को इससे जोडऩे की खास तैयारियां की गई हैं। 
PunjabKesari

योग में हिस्सा लेने के लिए लोगों से करेंगे अपील
आयुष मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि इस बार योग ग्राम योजना भी शुरु की जायेगी। इसमें प्रत्येक प्रखंड में कम से कम एक ऐसा गांव बनाने का प्रस्ताव है जिसके प्रत्येक परिवार का कम से कम एक सदस्य योगाभ्यास करता हो। इसके तहत आयुष मंत्री श्रीपद नायक ने पंचायतों को पत्र लिखकर योग दिवस में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने के लिये लोगों को प्रेरित करने की अपील की है।

कुमार ने बताया कि राजस्थान सरकार कोटा में योगगुरु बाबा रामदेव की अगुवायी में अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस मनाएगी। इसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भी उनके साथ शिरकत करेंगी। उन्होंने बताया कि मंत्रालय की ओर से 22 सदस्यीय दल खास तौर पर चीन भेजा गया है। यह दल चीन के अलग अलग इलाकों में जाकर योग के लिए लोगों को प्रेरित करेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News