टेंपो और मोटरसाइकिल की जबरदस्त टक्कर, 3 लोगों ने मौके पर तोड़ा दम

punjabkesari.in Sunday, Jun 15, 2025 - 05:24 PM (IST)

नेशनल डेस्क. बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक टेंपो ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बवाना की एक फैक्ट्री में काम करने वाले बिजय (38), रमाकांत (30) और नंदू कुमार (23) के रूप में हुई है। वहीं घायल राजाराम नमलेश (19) को बेहतर इलाज के लिए एक उच्च चिकित्सा केंद्र में रेफर किया गया है।

पुलिस को शनिवार देर रात एक फैक्ट्री के पास हुई इस भीषण दुर्घटना की पीसीआर कॉल मिली थी। मौके पर पहुंचने पर पुलिस ने चारों पीड़ितों को सड़क पर बेहोशी की हालत में पाया। उन्हें तुरंत पूठखुर्द के महर्षि वाल्मीकि अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने बिजय, रमाकांत और नंदू कुमार को मृत घोषित कर दिया।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों लोग एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे तभी टेंपो ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद टेंपो चालक वाहन को कुछ दूरी पर छोड़कर मौके से फरार हो गया। पुलिस फरार टेंपो चालक का पता लगाने और उसे गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News