जम्मू कश्मीर में आईएसजेके आतंकवादी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 06:24 PM (IST)

जम्मू:जम्मू कश्मीर पुलिस ने इस्लामिक स्टेट जम्मू एंड कश्मीर (आईएसजेके) के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है।  इस आतंकवादी संगठन के सदस्य की गिरफ्तारी से दस दिन पहले भी जम्मू के समीप झज्जर कोटली से उसके शीर्ष कमांडर मलिक उमैर उर्फ अब्दुल्ला को पकड़ा गया था। जम्मू कश्मीर में सक्रिय यह संगठन दुर्दात संगठन आईएस के नाम पर बनाया गया है।

 

जम्मू जोन के पुलिस महानिरीक्षक मुकेश सिंह ने गिरफ्तार आईएसजेके आतंकी की पहचान आकिब बशीर पार्रे उर्फ अस्सदुल्लाह के रूप में की है जो उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में हंदवाड़ा के उनीसू गांव का रहने वाला है।

 

सिंह ने एक बयान में कहा,"वह कश्मीर में आईएसजेके कमांडरों के निर्देश पर कश्मीर में उसके सदस्य के तौर पर काम रहा था।" इससे पहले अब्दुल्ला को चार अप्रैल को जम्मू पुलिस के विशेष अभियान दल ने जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर झज्जर कोटली से गिरफ्तार किया था। उसके पास एक पिस्तौल, आठ कारतूस, 1.13 लाख रूपये नकद मिले थे। वह कश्मीर के कुलगाम जिले के यारीपुरा गांव का रहने वाला है।

 

सिंह ने बताया कि पूछताछ में अब्दुल्ला से मिली जानकारी के आधार पर अस्सदुल्लाह को गिरफ्तार किया गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Recommended News

Related News