ISI रैकेट की महिला जासूस गिरफ्तार, आरोपी भाजयुमो नेता की है दोस्त

punjabkesari.in Sunday, Feb 12, 2017 - 06:58 PM (IST)

नई दिल्ली : मध्य प्रदेश में पाकिस्तान को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में पकड़े गए आईएसआई के जासूस और भाजपा से जुड़े ध्रुव सक्सेना की महिला मित्र को भी एटीएस ने हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि आयशा नाम की यह महिला भोपाल में ध्रुव के साथ पिछले एक साल से काम कर रही थी। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, आयशा ध्रुव के कॉल सेंटर में काम करती थी। जासूसी रैकेट के खुलासे के बाद एटीएस ने शुक्रवार को राजधानी से आईएसआई के 3 मददगारों को गिरफ्तार किया था। तीनों के भी आयशा से संपर्क होने की बात सामने आई है।

कौन है ध्रुव सक्सेना
न्यू मिनाल रेसीडेंसी से गिरफ्तार ध्रुव सक्सेना राजधानी में भाजपा आईटी सेल का जिला संयोजक हैं। आईएसआई एजेंट ध्रुव सक्सेना भाजपा के लिए आईटी सेल में मदद करता था और जिला अध्यक्ष अंशुल तिवारी के अधिकांश कार्यक्रमों में मौजूद रहता था। आरोपी ध्रुव सक्सेना के कई भाजपा नेताओं के साथ होर्डिंग्स और फोटो है। भाजपा जिला युवा मोर्चा के अध्यक्ष अंशुल तिवारी ने ध्रुव के मामले से पल्ला छाड़ लिया है। उन्होंने ध्रुव सक्सेना के आईटी सेल के संयोजक होने के दावे को खारिज करते हुए उसे अपना कार्यकर्ता मानने से भी इंकार कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News