ऑपरेशन सिंदूर की नायिका के परिवार संग PM मोदी का भावुक पल, पिता बोले- ''पीएम ने हमें प्रणाम किया

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 06:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने गृह राज्य गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं, जहां उन्होंने वडोदरा में एक भव्य मेगा रोड शो किया। इस रोड शो में एक ऐसा क्षण भी आया, जिसने सबका ध्यान खींचा। 'ऑपरेशन सिंदूर' पर मीडिया ब्रीफिंग का नेतृत्व करने वाली दो महिला अधिकारियों में से एक कर्नल सोफिया कुरैशी के परिवार के सदस्य भी इस रोड शो में विशेष रूप से शामिल हुए।

कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार रैली में मौजूद

वडोदरा में पीएम मोदी की रैली के दौरान हजारों की भीड़ में कर्नल सोफिया कुरैशी का पूरा परिवार मौजूद था। उनके माता-पिता ताज मोहम्मद और हलीमा कुरैशी, उनके भाई संजय कुरैशी और जुड़वां बहन शायना सुनसारा सभी उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक पल के गवाह बने।

<

>

'पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया'

पीएम मोदी से मिलकर परिवार ने अपनी खुशी जाहिर की. कर्नल सोफिया कुरैशी की जुड़वां बहन शायना सुनसारा ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "पीएम मोदी से मिलकर हमें अच्छा लगा। पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए बहुत कुछ किया है।" अपनी बहन पर गर्व व्यक्त करते हुए शायना ने आगे कहा, "सोफिया मेरी जुड़वां बहन है। जब आपकी बहन देश के लिए कुछ करती है, तो इससे न केवल मुझे बल्कि दूसरों को भी प्रेरणा मिलती है। वह अब केवल मेरी बहन नहीं बल्कि देश की बहन भी है।"

PunjabKesari

पीएम ने सोफिया के परिवार को किया प्रणाम

कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने एक भावुक पल साझा करते हुए बताया कि पीएम मोदी ने उन्हें रैली में ही पहचान लिया था और फिर उन्होंने सम्मानपूर्वक प्रणाम भी किया। ताज मोहम्मद कुरैशी ने कहा, "हमने भी उन्हें सम्मान से प्रणाम किया।" यह पल पीएम मोदी की संवेदनशीलता और भारतीय सेना के प्रति सम्मान को दर्शाता है।

'दुश्मनों को बता दिया कि हमारी महिलाएं किसी से कम नहीं'

रैली में मौजूद कर्नल सोफिया कुरैशी के भाई मोहम्मद संजय कुरैशी के लिए भी यह बेहद गर्व का पल था। उन्होंने कहा, "प्रधानमंत्री को आमने-सामने देखना बहुत गर्व का पल था।" अपनी बहन और भारतीय सेना की महिला शक्ति पर बोलते हुए संजय ने कहा, "मैं हमारी डिफेंस फोर्स को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने सोफिया को ये मौका दिया. महिलाओं के साथ जो गलत हुआ, उसका बदला एक महिला ले उससे बेहतर कोई पल नहीं है। दुश्मनों को बता दिया कि हमारी महिलाएं किसी भी मर्द से कम नहीं है।"

यह घटना 'नारी शक्ति' और भारतीय सेना के अदम्य साहस का प्रतीक बन गई है और पीएम मोदी का यह रोड शो पारिवारिक सम्मान और राष्ट्रीय गौरव का एक अनूठा संगम बन गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News