5 बच्चों पर टूटा दुखों का पहाड़... आंखों के सामने माता- पिता ने जहर खाकर दी जान, सदमे में मासूम
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 12:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: राजस्थान के भरतपुर जिले के रूदावल थाना क्षेत्र में गृह क्लेश के चलते एक परिवार की खुशियां छिन गई। एक दंपति ने कथित तौर पर जहर खाकर जान दे दी, जिससे उनके एक से आठ साल की उम्र के पांच छोटे बच्चे अनाथ हो गए हैं। बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
'माता-पिता को उल्टियां करते देख रोने लगे मासूम बच्चे'
थाना पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार, माडापुरा गांव का रहने वाला 36 वर्षीय सुरेंद्र अपनी पत्नी रीना के साथ परिवार से अलग रह रहा था। सोमवार देर शाम किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। विवाद के बाद दोनों ने घर में रखा जहर खा लिया। इस दौरान उनके पांचों बच्चे घर में ही मौजूद थे। जब बच्चों ने अपने माता-पिता को उल्टियां करते देखा, तो वे जोर-जोर से रोने लगे।
बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाजें सुनकर पड़ोसी घर पहुंचे। अंदर दंपति अचेत पड़े थे। दोनों को देर रात अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार तड़के दोनों की मौत हो गई।
सदमे में पांचों बच्चे
सुरेंद्र के भाई महेंद्र ने पुलिस को बताया कि वह नजदीक ही रहते हैं। पड़ोसियों ने उन्हें सूचना दी और बाद में दोनों ने मिलकर सुरेंद्र और उसकी पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया। सुरेंद्र और रीना के पांच बच्चे हैं- मोनू (1), गोलू (3), गुड़िया (4), कीर्ति (6) और शिवन्या (8) । बच्चे इस दुखद घटना के बाद से सदमे में हैं।
जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने शिवन्या से भी पूछताछ की है, हालांकि वह अभी ज्यादा कुछ बताने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है ताकि दंपति द्वारा यह घातक कदम उठाने के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके।