क्या इस वजह से लद्दाख में झुका चीन?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 07, 2020 - 10:16 AM (IST)

नेशनल डेस्क: भारत और चीन के बीच बॉर्डर पर जारी तनाव को कम करने की कोशिशों का असर अब दिखने लगा है। करीब दो महीने से सीमा पर अपनी मनमानी करती चीनी सेना अब गलवान घाटी से 1-2 किमी पीछे हटी है। ये वही इलाका है जहां 15-16 जून की दरमियानी रात दोनों देशों के सैनिकों में खूनी झड़प हुई थी।  


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय जवान भी पीछे आ गए हैं और एक बफर जोन बनाया गया है। खास बात यह है कि इससे पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने चीनी विदेश मंत्री वांग यी से बात की थी। वांग ली ही चीन के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार भी हैं। यह बातचीत वीडियो कॉल के जरिए रविवार को हुई। इस दौरान तनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर बातचीत की गई। बताया ये भी जा रहा है कि दोनों पक्षों के सैनिकों के हटने के पीछे की वजह यही बातचीत है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Related News