आईएस सभ्यता के लिए खतरा: जेटली

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2015 - 10:31 PM (IST)

नई दिल्ली: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) को सभ्यता के लिए खतरा बताया है।  जेटली ने आज यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि आईएसआईएस (आईएस) पिछले कुछ महीने में पूरी दुनिया में जो कर रहा है इससे सभ्यता के लिए नया खतरा पैदा हो गया है। 

इसलिए वैश्विक अर्थव्यवस्था पर इसके प्रभाव को कम करके नहीं आंका जा सकता। मुद्राओं पर, व्यापार पर, पर्यटन पर इसका प्रभाव निर्णायक कारक होंगे। वित्त मंत्री ने कहा ‘‘वैश्विक संसाधन, जिनका पहले गरीबी उन्मूलन और विकास की चुनौतियों का सामना करने के लिए इस्तेमाल होता था, अब उसका अधिकतर हिस्सा सुरक्षा उपायों पर खर्च होगा। यह एक बड़ा सवाल होगा कि आखिर दुनिया का कौन सा हिस्सा सुरक्षित है।’’ 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News