Khatu Shyam: खाटू श्याम के दर्शन करने पहले से भी हुए और आसान...भक्तों के लिए आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Saturday, Feb 08, 2025 - 05:13 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_17_13_125090676khatushyam.jpg)
नेशनल डेस्क: राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में स्थित खाटू श्याम जी मंदिर भक्तों की आस्था का प्रमुख केंद्र है। भगवान श्रीकृष्ण के कलयुगी अवतार माने जाने वाले बाबा खाटू श्याम जी को "हारे का सहारा" कहा जाता है। मान्यता है कि इनके दर्शन मात्र से भक्तों की सभी परेशानियां दूर हो जाती हैं। इसी श्रद्धा के चलते हर साल लाखों श्रद्धालु इस पवित्र धाम के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।
अगर आप भी बाबा खाटू श्याम के दर्शन करना चाहते हैं, तो भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) आपके लिए एक बेहतरीन टूर पैकेज लेकर आया है। इस टूर पैकेज में यात्रा के साथ-साथ ठहरने और भोजन की भी उत्तम व्यवस्था की गई है।
टूर पैकेज की मुख्य जानकारी
- यात्रा की शुरुआत: 13 फरवरी 2025
- शहर: बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, नागपुर
- यात्रा अवधि: 4 रातें और 5 दिन
- स्थल: जयपुर और खाटू श्याम जी मंदिर
- यात्रा सुविधा: ट्रेन से यात्रा, कैब से स्थानीय भ्रमण
- रहने की व्यवस्था: होटल में ठहरने की सुविधा
- भोजन: यात्रा के दौरान खाने-पीने की सुविधा
किराया विवरण
- एक व्यक्ति के लिए: ₹20,760 (कंफर्ट 3AC)
- दो व्यक्तियों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति: ₹13,520
- तीन व्यक्तियों के साथ यात्रा पर प्रति व्यक्ति: ₹11,435
अगर आप इस यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं। अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए इस लिंक पर जाएं: IRCTC टूर पैकेज। पैकेज कोड SCBSR14 है।
बाबा खाटू श्याम के आशीर्वाद से अपनी यात्रा को यादगार बनाएं!