भारत में डाक्टरों ने दुर्लभ ट्यूमर निकाल ईराकी महिला को दी नई जिंदगी

punjabkesari.in Sunday, Jan 12, 2020 - 01:54 PM (IST)

 

नई दिल्ली:  दिल्ली में डाक्टरों की टीम ने 7 घंटे की सर्जरी से दुर्लभ ट्यूमर निकाल  एक ईराकी महिला राशा मोहम्मद (27)को नई जिंदगी दी है। अब वह तीन साल बाद ठीक ढंग से खा पाएगी। डॉक्टरों ने हाल ही में यहां एक अस्पताल में इस मरीज के निचले जबड़े से तीन सैंटीमीटर लंबे और तीन सैंटीमीटर चौड़े ट्यूमर को सर्जरी से निकाला।

 

राशा मोहम्मद ने पहले अपने देश में ट्यूमर का इलाज कराया था जहां उसे काटकर हटाया गया और फिर जबड़े में खाली जगह को भरने के लिए एक विशेष प्रकार का प्लेट डाल दिया गया लेकिन ट्यूमर की समस्या फिर उभर आई और निचला जबड़ा खराब हो गया जिससे ठीक से चबाना और खाना मुश्किल हो गया था। अब उपचार के बाद वह बिल्कुल ठीक है और आसानी से खा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News