ईरान और अमेरिका परमाणु समझौते पर रोक मामले में बीतचीत को तैयार

punjabkesari.in Sunday, Mar 18, 2018 - 07:47 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः परमाणु समझौते को लेकर बातचीत के लिए अमेरिका और ईरान तैयार हो गए हैं। दोनों देशों की यह वार्ता आस्ट्रिया की राजधानी वियना में हो सकती है। सिन्हुआ न्यूस एजेंसी ने बताया कि ईरान के परमाणु समझौते की नियमित वार्ता के लिए ईरानी राजनायिक दल वियना में शुक्रवार को अन्य पार्टियों समेत अमेरिकी अधिकारियों से मुलाकात करेंगे।

बता दें कि अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, चीन और रूस समेत ईरान और अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने वियना में शुक्रवार को जेसीपीओए संयुक्त आयोग का नवीनतम दौर लॉन्च किया। जेसीपीओए के तहत ईरान को अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबंधों को उठाने के बदले में अपने परमाणु कार्यक्रम को सीमित करना चाहिए।

ईरान नहीं करेगा परमाणु समझौते पर पुर्नविचार
12 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के खिलाफ परमाणु प्रतिबंधों को माफ कर दिया था और चेतावनी दी कि जब तक यह सौदा तय नहीं हो जाता है। तब तक वह ऐसा नहीं कर पाएगा। हालांकि तेहरान बार-बार यही कह रहा है कि वह परमाणु समझौते पर पुनर्विचार नहीं करेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News