IPL 2025: इस युवा खिलाड़ी पर मेहरबान हुई नीता अंबानी... ''बेस्ट बॉलर'' का अवार्ड दिया तो खिलाड़ी ने भी छुए पैर...

punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 02:13 PM (IST)

नेशनल डेस्क: IPL 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने शानदार प्रदर्शन किया, जिससे टीम की मालकिन नीता अंबानी ने उन्हें 'बेस्ट बॉलर' का अवॉर्ड प्रदान किया। इस अवसर पर विग्नेश ने नीता अंबानी के पैर भी छुए और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह इतने बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलेंगे। ​
 
ड्रेसिंग रूम अवार्ड और नीता अंबानी से आशीर्वाद
विग्नेश की शानदार गेंदबाजी के लिए उन्हें मुंबई इंडियंस के ड्रेसिंग रूम में 'बेस्ट बॉलर' का अवार्ड भी मिला। अवार्ड लेने के बाद, उन्होंने टीम की मालकिन नीता अंबानी के पैर छुए और अपनी खुशी का इज़हार किया। पुथुर ने कहा, "मैं बहुत खुश हूं कि मुझे मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने का मौका मिला। कभी सोचा नहीं था कि मैं इन बड़े खिलाड़ियों के साथ खेलूंगा। मुझे हमारे कप्तान सूर्या भाई का खास समर्थन मिला, जिससे मुझे दबाव महसूस नहीं हुआ।"

चेन्नई के खिलाफ कड़ा मुकाबला
इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को 156 रनों का लक्ष्य मिला था। हालांकि, कप्तान रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रविंद्र ने पहले 6.1 ओवरों में 67 रनों की तेज साझेदारी की। गायकवाड़ ने महज 22 गेंदों में अर्धशतक लगाया, लेकिन पुथुर ने अपनी गेंदबाजी से उन्हें पवेलियन भेज दिया, जिससे CSK की राह में रुकावट आई।

चाइनामैन गेंदबाजी का महत्व
क्रिकेट में चाइनामैन गेंदबाज बेहद कम होते हैं, और भारत में कुलदीप यादव ही इंटरनेशनल क्रिकेट में इस शैली के गेंदबाज हैं।   विग्नेश पुथुर की सफलता इस तथ्य को साबित करती है कि इस शैली की गेंदबाजी में भी बड़ी ताकत छिपी हुई है।
 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News