iPhone Air Launch: अब तक का सबसे पतला और पावरफुल iPhone लॉन्च, A19 Pro चिप के साथ धमाकेदार फीचर्स

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 11:31 PM (IST)

गैजेट डेस्क:  Apple ने अपने लेटेस्ट इवेंट में iPhone Air के नाम से एक नया मॉडल पेश किया है, जो अब तक का सबसे पतला और पावरफुल iPhone बताया जा रहा है। कंपनी ने इसे "Impossible Thin" यानी अकल्पनीय रूप से पतला कहा है। 

iPhone Air A19 Pro चिप पर चलता है
इस अल्ट्रा-स्लिम डिवाइस को पावर दे रहा है Apple का नया और दमदार A19 Pro चिपसेट, जो परफॉर्मेंस और एफिशिएंसी दोनों में जबरदस्त है। कंपनी का दावा है कि A19 Pro चिप iPhone Air को न सिर्फ तेज बनाता है, बल्कि मल्टीटास्किंग, गेमिंग और AI टास्क्स में भी बेहतरीन प्रदर्शन देता है।

PunjabKesari

टाइटेनियम से बना दमदार डिजाइन
iPhone Air की बॉडी टाइटेनियम से बनी है, जिससे न सिर्फ यह हल्का है बल्कि बेहद मजबूत भी। Apple का दावा है कि यह अब तक का सबसे ड्यूरेबल iPhone है।

डिजाइन में बेमिसाल पतलापन
iPhone Air को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह हाथ में लेते ही प्रीमियम और अल्ट्रा-स्लिम फील देता है। Apple ने इसे “अब तक का सबसे पतला iPhone” करार दिया है, जो टेक्नोलॉजी और डिजाइन का बेहतरीन मेल है।

iPhone Air की खासियतें

⦁    इसमें सिंगल कैमरा दिया गया है। 
⦁    इसे कंपनी ने चार कलर वेरिएंट्स के साथ लॉन्च किया है।
⦁     iPhone Air में कंपनी ने A19 Pro चिपसेट दिया है जो बेहद पावरफुल है
⦁    इसमें 6 कोर CPU दिया गया है। इसमें 2 परफॉर्मेंस कोर हैं। 
⦁    इसमें 5 कोर GPU दिया गया है। कंपनी ने अब तक का सबसे पावरफुल स्मार्टफोन प्रोसेसर भी बताया।

iPhone Air में Apple का इनहाउस C1x मॉडम, फ्यूजन कैमरा और दमदार AI फीचर्स
Apple ने इस बार iPhone Air में अपनी खुद की विकसित की गई इनहाउस C1x मॉडम चिप का इस्तेमाल किया है। कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे पावर-एफिशिएंट मॉडम है, जो कनेक्टिविटी और बैटरी दोनों को बेहतर बनाता है। हालांकि, असली टेस्ट तो इसके बैटरी बैकअप से ही होगा, जिसका इंतजार अब यूज़र्स को रहेगा।

PunjabKesari

48MP का ‘Fusion Camera’, सिंगल लेंस लेकिन जबरदस्त परफॉर्मेंस
-iPhone Air में केवल एक ही रियर कैमरा दिया गया है, लेकिन ये मामूली नहीं है।
-यह एक 48 मेगापिक्सल का Fusion Camera है, जिसमें Apple ने मशीन लर्निंग और कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी को जबरदस्त तरीके से इंटीग्रेट किया है।
-कंपनी ने इसे “Fusion Camera” नाम दिया है, जो प्रो-लेवल फोटो क्वालिटी देने का वादा करता है।
-इसमें Apple डिजाइन सेंसर शिफ्ट स्टेबिलाइज़ेशन भी शामिल है, जिससे कम रोशनी में भी शार्प और स्टेबल इमेज मिलेगी।
-साथ ही, 2x ऑप्टिकल जूम भी दिया गया है – जो सिंगल लेंस के बावजूद अच्छी डिटेलिंग सुनिश्चित करता है।

 AI और Computational Photography का कमाल
Apple का फोकस इस बार कैमरा में AI-बेस्ड इमेज प्रोसेसिंग पर रहा है। तस्वीरों में कलर, एक्सपोज़र और डीटेल को बेहतर बनाने के लिए iPhone Air में कंप्यूटेशनल फोटोग्राफी के लेटेस्ट एडवांसमेंट्स को शामिल किया गया है।

ई-सिम आधारित स्मार्टफोन
Apple ने iPhone Air को पूरी तरह से ई-सिम आधारित स्मार्टफोन के रूप में पेश किया है। इसका मतलब है कि इस डिवाइस में आप फिजिकल सिम कार्ड इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। iPhone Air को ग्लोबली केवल ई-सिम वेरिएंट में ही लॉन्च किया गया है। इस फोन को इस्तेमाल करने के लिए आपको ई-सिम को एक्टिवेट कराना अनिवार्य होगा।

Apple का दावा है कि iPhone Air का डिज़ाइन जितना पतला है, उसकी बैटरी लाइफ उतनी ही दमदार है। कंपनी के मुताबिक, पतलापन बढ़ाने के बावजूद इसमें ऑल-डे बैटरी परफॉर्मेंस मिलेगी, जो यूजर्स को दिनभर बिना चार्जिंग की चिंता के इस्तेमाल का भरोसा देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News