iPhone 17 series Price: Apple का धमाका! iPhone 17 Series का डिजाइन और प्राइस लीक, यूजर्स में मचा क्रेज

punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 10:43 AM (IST)

नेशनल डेस्क: टेक दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में से एक Apple अपने सालाना ग्रैंड शो के लिए तैयार है। 9 सितंबर को होने वाले इस  Awe Dropping Event को लेकर फैंस में गजब का उत्साह है। इस बार सबकी निगाहें खासकर iPhone 17 सीरीज़ पर टिकी हुई हैं, क्योंकि लंबे समय बाद कंपनी लाइनअप में बड़े डिज़ाइन बदलाव करने जा रही है। 

इस बीच Apple फैंस के लिए बड़ी खबर सामने आई है। iPhone 17 सीरीज के लॉन्च से ठीक पहले इसके डिजाइन और कीमत से जुड़ी अहम जानकारियां लीक हो गई हैं- और इन खुलासों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। बताया जा रहा है कि इस बार Apple ने अपने डिजाइन में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें खासतौर पर iPhone 17 Air का स्लिम लुक सबका ध्यान खींच रहा है।

 iPhone 17 सीरीज़ से क्या है उम्मीदें?
Apple इस बार चार वेरिएंट्स पेश कर सकता है –

-iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max।

सबसे खास मॉडल हो सकता है नया iPhone 17 Air, जिसे अब तक का सबसे पतला iPhone कहा जा रहा है। माना जा रहा है कि इसकी मोटाई लगभग 5.5 मिमी होगी, जो हालिया Samsung Galaxy S25 Edge से भी कम है। डिज़ाइन पूरी तरह नया हो सकता है और यह MacBook Air व iPad Air की तर्ज पर “अल्ट्रा-स्लिम” स्टाइल में आएगा। प्रोसेसर के तौर पर इसमें A19 चिप दिए जाने की चर्चा है, जबकि डिस्प्ले में ProMotion टेक्नोलॉजी और लगभग 6.6 इंच की स्क्रीन देखने को मिल सकती है।

PunjabKesari

कैमरा और बैटरी अपग्रेड
-iPhone 17 Pro और Pro Max मॉडल्स में कैमरा टेक्नोलॉजी पर बड़ा फोकस होगा।
-रिपोर्ट्स के अनुसार, लो-लाइट फोटोग्राफी और ज़ूम कैपेबिलिटी और बेहतर हो जाएगी।
-Pro Max मॉडल को करीब 5,000mAh की दमदार बैटरी मिल सकती है, जो पिछले iPhone 16 Pro Max से ज्यादा पावरफुल होगी।
-OLED पैनल्स अपग्रेड होकर ज़्यादा ब्राइटनेस देने में सक्षम होंगे, वह भी बिना बैटरी पर ज्यादा दबाव डाले।

नए कलर और डिज़ाइन
इस बार Apple नए ग्रीन और पर्पल शेड्स पर भी काम कर रहा है, जो सीरीज़ को और आकर्षक बना देंगे। लीक के मुताबिक, कंपनी ने इवेंट का लोगो एक थर्मल कैमरा इमेज जैसा डिज़ाइन किया है, जिससे कयास लगाए जा रहे हैं कि फोन में वेपर-चेंबर कूलिंग या नया थर्मल सेंसर फीचर जोड़ा जा सकता है।

सिर्फ iPhone ही नहीं…
इवेंट में सिर्फ iPhone 17 ही नहीं, बल्कि Apple Watch Series 11, Watch Ultra 3 और AirPods Pro 3 भी लॉन्च हो सकते हैं।
खास बात यह है कि नए AirPods में हेल्थ मॉनिटरिंग जैसी एडवांस्ड क्षमताएं मिलने की उम्मीद है।

संभावित कीमतें (लीक्ड रिपोर्ट्स)
iPhone 17 (बेसिक वर्जन): लगभग ₹89,900 से शुरू
iPhone 17 Air: करीब ₹95,000
iPhone 17 Pro Max: लगभग ₹1,64,900 तक 
(ध्यान दें, ये सभी कीमतें लीक्स पर आधारित हैं, आधिकारिक जानकारी इवेंट के बाद सामने आएगी।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News