iPhone 16e रिव्यू: कम दाम में सिंपल iPhone का अनुभव!

punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:09 PM (IST)

गैजेट डेस्क. iPhone 16e लॉन्च हो चुका है और कुछ दिनों के इस्तेमाल के बाद हम आपके लिए लाए हैं इसका शॉर्ट रिव्यू- डिज़ाइन, कैमरा, परफॉर्मेंस और बैटरी कैसा है, आइए जानते हैं…

PunjabKesari

डिज़ाइन और डिस्प्ले आईफ़ोन:- 16e का डिज़ाइन हल्का, मजबूत और IP68 रेटिंग के साथ आता है। वहीं पुराने मोटे बेज़ल्स और बड़ा नॉच, हालांकि स्क्रीन साइज 16 जितना ही है। इसमें आपको एक्शन बटन भी मिलता है। यह हैंडी फ़ोन है और इसे चलाने में मजा आता है।

PunjabKesari

कैमरा:- सिर्फ एक 48MP का कैमरा दिया गया है। अच्छी रोशनी में फोटो शानदार आते हैं, लेकिन कम रोशनी में डिटेल कम हो जाती है। इसमें आपको वाइड लेंस नहीं मिलता लेकिन यह फ़ोन तस्वीरें अच्छी क्लिक करता है।

PunjabKesari

परफॉर्मेंस:- A18 चिपसेट के साथ फोन तेज़ और स्मूद है। AI फीचर्स भी दिए गए हैं। अप्रैल में नया अपडेट आने वाला है। यह फ़ोन अब कई लैंग्वेज को स्पोर्ट करेगा, जिसमें पंजाबी और उर्दू भी शामिल होगी।

बैटरी और चार्जिंग:- कमाल की बात यह है कि इस फ़ोन की बैटरी बहुत अच्छी है। ऐपल फ़ैमिली के दूसरे फोन्स के मुक़ाबले इस फ़ोन का स्क्रीन टाइम काफ़ी बेहतर है।

View this post on Instagram

A post shared by Piyush Sharma (@thepiyushpunjabi)

क्यों ख़रीदें 

अगर आप कम कीमत में सिंपल iPhone चाहते हैं, अच्छी बैटरी और मजबूत बिल्ड के साथ, तो iPhone 16e आपके लिए है। इसमें ऐपल इंटेलिजेंस के चलते आपके कई काम आसान हो जाते है। यह चलने में अच्छा, हैंडी है आपकी हर जरूरत को पूरा भी करता है, वह बात अलग है की आप पुराना फ़ोन ख़रीदने के शौकीन हैं तो फिर आप आईफ़ोन फ़ैमिली के दूसरे फ़ोन भी ट्राय कर सकते है।

आईफोन 16e स्टोरेज और प्राइस:- 

128GB – ₹59,900

256GB – ₹69,900

512GB – ₹89,900


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News