INX मीडिया मामला: 2 सितंबर तक बढ़ी चिदंबरम की रिमांड, कोर्ट ने CBI को लगाई फटकार

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2019 - 04:35 PM (IST)

नई दिल्ली: आईएनएक्स मीडिया मामले में सीबीआई कोर्ट ने पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम की हिरासत अवधि बढ़ाते हुए 2 सितंबर तक कर दी है। हालांकि सीबीआई ने कोर्ट 5 दिन की रिमांड की मांग की थी। बता दें कि चिदंबरम को उनकी चार दिनों की सीबीआई हिरासत समाप्त होने के बाद विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहाड़ के समक्ष पेश किया गया। चिदंबरम (73) को 21 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और अगले दिन उन्हें अदालत में पेश किया गया था। उसके बाद से वह सीबीआई हिरासत में हैं। चिदंबरम के पुत्र कार्ति भी अदालत में मौजूद रहे। इस दौरान जज ने चिदंबरम को बोलने का मौका भी दिया।

 

चिदंबरम ने कोर्ट में कहा कि मुझे रोज वहीं तीन फाइलें दिखाई जाती हैं और करीब बार-बार वहीं सवाल दोहराए जाते हैं जो मुझसे एक दिन पहले पूछ लिए गए होते हैं। वहीं कोर्ट ने सीबीआई को फटकार लगाते हुए कहा कि आपने पहले ही 15 दिन की रिमांड क्यों नहीं मांग ली। कोर्ट ने कहा कि रिमांड बढ़ाने की आपकी अर्जी बहुत कमजोर है। इसके बाद कोर्ट ने चिदंबरम की तीन दिनों तक की रिमांड बढ़ा दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News