INX केस: आज खत्म हो रही चिदंबरम की रिमांड,CBI फिर कर सकती है कस्टडी की मांग

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 09:29 AM (IST)

नई दिल्लीः पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम की रिमांड सोमवार को खत्म हो रही है। सीबीआई आज फिर उन्हें कोर्ट में पेश करेगी और हिरासत बढ़ाने की मांग करेगी। सीबीआई चिदंबरम की पांच दिन की और कस्टडी की मांग कर सकती है। बता दें कि सीबीआई ने
आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम को गुरुवार रात को गिरफ्तार किया था।

 

शुक्रवार को राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने चिदंबरम की चार दिन हिरासत में भेज दिया था। वहीं सुप्रीम कोर्ट में भी आज चिदंबरम की जमानत याचिका पर सुनवाई होगी। ऐसे चिदंबरम को राहत मिलेगी या फिर से हिरासत इस पर आज सुनवाई होगी। बता दें कि इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में अग्रिम जमानत देने से इंकार कर दिया था जिससे बाद नाटकीय ढंग से उनकी गुरुवार देर रात गिरफ्तारी हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News