Post Office की स्कीम में ₹2 लाख करें निवेश और पाएं ₹29,776 का गारंटीड रिटर्न
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो Post Office की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर आपको निश्चित ब्याज दर का लाभ मिलता है, और यह सरकार द्वारा गारंटीड स्कीम है।
पोस्ट ऑफिस में कम से कम ₹1000 से TD खाता खोला जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह स्कीम 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है, जिसमें ब्याज दरें 6.9% से 7.5% तक दी जा रही हैं।
₹2,00,000 निवेश पर मिलेगा ₹29,776 ब्याज
यदि आप 2 साल की TD में ₹2 लाख निवेश करते हैं, तो 7.0% वार्षिक ब्याज दर के अनुसार मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,29,776 मिलेंगे, जिसमें ₹29,776 ब्याज शामिल होगा।
पोस्ट ऑफिस TD के फायदे:
- सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न – कोई जोखिम नहीं
- फिक्स्ड ब्याज दरें – बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं
- जॉइंट अकाउंट की सुविधा – एक खाते में 3 लोग तक शामिल हो सकते हैं
- टैक्स छूट का लाभ – 5 साल की TD पर धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट
पोस्ट ऑफिस TD स्कीम में कोई भी खाता खुलवा सकता है, चाहे सिंगल हो या जॉइंट अकाउंट।