Post Office की स्कीम में ₹2 लाख करें निवेश और पाएं ₹29,776 का गारंटीड रिटर्न

punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 10:25 AM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आप सुरक्षित निवेश के साथ अच्छा रिटर्न चाहते हैं, तो Post Office की टाइम डिपॉजिट (TD) स्कीम आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस स्कीम में 5 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर आपको निश्चित ब्याज दर का लाभ मिलता है, और यह सरकार द्वारा गारंटीड स्कीम है।

पोस्ट ऑफिस में कम से कम ₹1000 से TD खाता खोला जा सकता है, जबकि अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। यह स्कीम 1, 2, 3 और 5 साल की अवधि के लिए उपलब्ध है, जिसमें ब्याज दरें 6.9% से 7.5% तक दी जा रही हैं।

₹2,00,000 निवेश पर मिलेगा ₹29,776 ब्याज

यदि आप 2 साल की TD में ₹2 लाख निवेश करते हैं, तो 7.0% वार्षिक ब्याज दर के अनुसार मैच्योरिटी पर आपको कुल ₹2,29,776 मिलेंगे, जिसमें ₹29,776 ब्याज शामिल होगा।

पोस्ट ऑफिस TD के फायदे:

- सुरक्षित और गारंटीड रिटर्न – कोई जोखिम नहीं
- फिक्स्ड ब्याज दरें – बाजार के उतार-चढ़ाव का असर नहीं
- जॉइंट अकाउंट की सुविधा – एक खाते में 3 लोग तक शामिल हो सकते हैं
- टैक्स छूट का लाभ – 5 साल की TD पर धारा 80C के तहत टैक्स बेनिफिट

पोस्ट ऑफिस TD स्कीम में कोई भी खाता खुलवा सकता है, चाहे सिंगल हो या जॉइंट अकाउंट। 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News