Post Office Scheme: सिर्फ एक बार निवेश करें और हर महीने पाएं निश्चित इनकम, पोस्ट ऑफिस की नई योजना से कमाएं ₹9,000 तक
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 07:31 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अगर आप नौकरी कर रहे हैं या रिटायरमेंट के बाद नियमित आय की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की मंथली इनकम स्कीम आपके लिए एक सुरक्षित और लाभदायक विकल्प साबित हो सकती है। यह योजना निवेशकों को एकमुश्त निवेश पर हर महीने निश्चित आय देती है, जिससे वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित होती है।
क्या है यह योजना
पोस्ट ऑफिस की यह योजना, जिसे नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम (NSMIS) के नाम से भी जाना जाता है, विशेष रूप से रिटायर हो चुके लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है। इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है और सालाना 7.4% तक का गारंटीड ब्याज रिटर्न मिलता है। यह स्कीम फिक्स्ड डिपॉजिट की तरह काम करती है, लेकिन इसमें ब्याज हर महीने आपके खाते में सीधे जमा होता है।
निवेश की राशि और लाभ
इस योजना की शुरुआत केवल 1,000 रुपये से की जा सकती है। एक सिंगल अकाउंट में अधिकतम 9 लाख रुपये और ज्वाइंट अकाउंट में 15 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। उदाहरण के लिए:
➤ 9 लाख रुपये निवेश करने पर हर महीने लगभग 5,550 रुपये की आय होगी।
➤ 15 लाख रुपये निवेश करने पर हर महीने लगभग 9,250 रुपये का लाभ मिलेगा।
कैसे करें आवेदन
नेशनल सेविंग मंथली इनकम स्कीम का लाभ लेने के लिए आपको सबसे पहले अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में बचत खाता खोलना होगा। इसके बाद योजना का फॉर्म भरकर जमा करना होगा। निवेश राशि आप कैश या चेक के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
क्यों है यह योजना खास
➤ हर महीने निश्चित आय प्राप्त होती है।
➤ आपका निवेश सुरक्षित रहता है।
➤ रिटायरमेंट के बाद फिक्स इनकम का भरोसा मिलता है।
➤ कम से कम 1,000 रुपये से शुरुआत की जा सकती है।
