Internet Shutdown: होली के बाद सरकार ने लोगों को दिया बड़ा झटका, 17 मार्च तक बैन किया इंटरनेट

punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:05 PM (IST)

नेशनल डेस्क: पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के सैंथिया में शुक्रवार को दो गुटों के बीच हिंसक झड़प हुई। पुलिस के अनुसार, यह घटना उस समय हुई जब शराब के नशे में कुछ लोग आपस में भिड़ गए। पहले तो कहासुनी हुई, फिर स्थिति हाथापाई और पथराव तक पहुंच गई। हालात को देखते हुए पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया।

इस घटना के बाद बीरभूम जिले के सैंथिया और आसपास के इलाकों में 17 मार्च तक इंटरनेट और वॉयस-ओवर-इंटरनेट टेलीफोन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया है। यह फैसला अफवाहों और अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए लिया गया है। पश्चिम बंगाल सरकार के गृह और हिल अफेयर्स विभाग ने बताया कि 14 मार्च से 17 मार्च तक इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध रहेगा।

पुलिस तैनात, इंटरनेट सेवा पर रोक
इंटरनेट और कॉल सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद किया गया है ताकि सार्वजनिक व्यवस्था बनाए रखी जा सके और किसी भी अपराध को उकसावे से रोका जा सके। हालांकि, वॉइस कॉल और एसएमएस पर कोई प्रतिबंध नहीं है। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की तैनाती की गई है, और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ज्ञान और सूचना का संचार निर्बाध रूप से चलता रहे।

बीरभूम जिले के जिन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवा पर प्रतिबंध लगाया गया है, उनमें सैंथिया, हटोरा ग्राम पंचायत, मठपालसा, हरिसरा, दरियापुर और फुलुर शामिल हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News