बिहार के इन 7 जिलों में बंद की गई हैं इंटरनेट सेवाएं, जानिए पूरा मामला

punjabkesari.in Wednesday, Sep 06, 2017 - 02:58 PM (IST)

पटना: बिहार के अररिया, मधेपुरा, सुपौल, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और सहरसा जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद की गई है। इसका कारण कई जिलों में लगातार पशुओं के शव का बरामद होना बताया जा रहा है। भोजपुर में मंगलवार को पशुओं के शव से भरे एक ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक ड्राइवर को पकड़ कर उससे पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार इससे पहले अररिया जिले में पशुओं के शव मिलने से यह बवाल शुरु हुआ। अररिया के बाद मधेपुरा के मुरलीगंज में हरिपूरकला साइफन के पास भारी मात्रा पशुओं के शव बरामद किए गए।

प्रशासन का कहना है कि इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया पर अफवाहें फैलने से रोकने के लिए ही इंटरनेट सेवाएं बंद की गई हैं। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों के कारण लोगों पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। राज्य सरकार का कहना है कि बुधवार से इंटरनेट सेवाएं सामान्य हो जाएंगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News