बराक ओबामा ने अपनी किताब में राहुल के अलावा मनमोहन और सोनिया का भी किया जिक्र

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 05:20 PM (IST)

इंटरनेशल डेस्क: न्यूयॉर्क अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने संस्मरण ए प्रॉमिस्ड लैंड में राहुल गांधी के अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर, न्यूयॉर्क टाइम्स के लेख में लिखा गया है ऐसा लगता है कि रक्षा सचिव बॉब गेट्स और भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के बीच काफी एकता है। संस्मरण में ओबामा ने राहुल की मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी का भी जिक्र किया है। 

PunjabKesari

समीक्षा में कहा गया है, हमें चार्ली क्रिस्ट और रहम एमैनुएल जैसे पुरुषों के हैंडसम होने के बारे में बताया जाता है लेकिन महिलाओं के सौंदर्य के बारे में नहीं। सिर्फ एक या दो उदाहरण ही अपवाद हैं जैसे सोनिया गांधी। समीक्षा में कहा गया है कि अमेरिका के पूर्व रक्षा मंत्री बॉब गेट्स और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह दोनों में बिलकुल भावशून्य सच्चाई/ईमानदारी है।

PunjabKesari

राहुल गांधी में हैं अनगढ़ छात्र के गुण 
वहीं अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा का कहना है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी में एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जो अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें च्विषय में महारत हासिल करने की योग्यता और जूनून की कमी है। न्यूयॉर्क टाइम्स ने ओबामा के संस्मरण च्ए प्रॉमिस्ड लैंड की समीक्षा की है। इसमें पूर्व राष्ट्रपति ने दुनियाभर के राजनीतिक नेताओं के अलावा अन्य विषयों पर भी बात की है। न्यूयॉर्क टाइम्स में प्रकाशित समीक्षा के अनुसार, राहुल गांधी के बारे में ओबामा का कहना है कि उनमें एक ऐसे घबराए हुए और अनगढ़ छात्र के गुण हैं जिसने अपना पूरा पाठ्यक्रम पूरा कर लिया है और वह अपने शिक्षक को प्रभावित करने की चाहत रखता है लेकिन उसमें विषय में महारत हासिल' करने की योग्यता या फिर जूनून की कमी है। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil dev

Related News