अंतरिम निदेशक नागेश्वर राव ने कहा, राजीव कुमार नहीं कर रहे जांच में सहयोग

punjabkesari.in Sunday, Feb 03, 2019 - 10:05 PM (IST)

नेशनल डेस्कः केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) के अंतरिम निदेशक नागेश्वर ने राव ने कहा कि यह जांच सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार चिटफंड घोटाले की जांच हो रही है। उन्होंने कहा के राजीव कुमार की एसआईटी के पास ही इस मामले से जुड़े हुए सारे सबूत हैं।
PunjabKesari
अंतरिम निदेशक ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पश्चिम बंगाल सरकार ने पहले एसआईटी का गठन किया गया था। और राजीव कुमार इस टीम की अगुवाई कर रहे थे। उनके पास ही घोटाले से जुड़े सारे सबूत थे। उन्होंने कहा कि राजीव कुमार अब जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं।
PunjabKesari
राव ने कहा, “इस घोटाले से संबंधित कई सारे दस्तावेज और सबूत गायब हैं। बता दें कि रविवार को सीबीआई ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार के घर छापेमारी की। हालांकि इस दौरान कोलकाता पुलिस और सीबीआई के बीच हाथापाई भी हुई थी और सीबीआई के पांच अधिकारियों को हिरासत में लिया गया। लेकिन बाद में उन्हें छोड़ दिया गया।
PunjabKesari
वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राजीव कुमार का समर्थन करते हुए धरने पर बैठ गई हैं। उन्होंने धरने पर बैठते हुए एक नारा दिया “मोदी हटाओ, देश बचाओ”।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News