किसी का नागा साधु पर आया दिल तो किसी ने प्यार में पार की सरहदें...महाकुंभ से शुरू हुई दिलचस्प लवस्टोरीज
punjabkesari.in Friday, Feb 14, 2025 - 02:52 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_14_47_511505570mahakumbh.jpg)
नेशनल डेस्क. वैलेंटाइन डे प्यार और मोहब्बत का दिन माना जाता है, इस दिन का इंतजार प्रेमी-प्रेमिका बड़ी बेसब्री से करते हैं। वहीं इस खास मौके पर हम आपको कुछ ऐसी लव स्टोरीज़ के बारे में बताने जा रहे हैं, जो महाकुंभ में हुईं और जिन्होंने न केवल धर्म और सरहदों की सीमाओं को पार किया, बल्कि सभी को हैरान कर दिया। जैसे एक रशियन लड़की ने नागा साधु से शादी की और एक ग्रीस लड़की ने भारतीय लड़के के साथ सात फेरे लिए। चलिए जानते हैं इन दिलचस्प और रोमांटिक लव स्टोरीज़ के बारे में...
रशियन लड़की ने नागा साधु से की शादी
महाकुंभ में एक और रोमांटिक और हैरान कर देने वाली लव स्टोरी सामने आई। एक रशियन लड़की का दिल अघोरी बाबा पर आ गया, जो महाकुंभ में भाग लेने आई थी। रशियन लड़की ने अघोरी बाबा से शादी की और दोनों की शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए, जहां अघोरी बाबा भस्म में सने हुए थे। वहीं रशियन लड़की की खूबसूरती और उनका भारतीय लुक लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया।
ग्रीस लड़की ने हिंदुस्तानी लड़के से की शादी
महाकुंभ में एक और लव स्टोरी परवान चढ़ी, जब ग्रीस से आई लड़की पेनेलोप ने भारतीय लड़के सिद्धार्थ शिव खन्ना के साथ सात फेरे लिए। पेनेलोप ने भारतीय परंपरा के अनुसार हाथों में चूड़ा, मांग में सिंदूर और भारतीय लुक में शादी की। उनका यह लुक और प्रेम कहानी महाकुंभ में उपस्थित सभी लोगों के दिलों को छू गई।
महाकुंभ में और भी दिलचस्प लव स्टोरीज़
महाकुंभ के इस ऐतिहासिक अवसर पर ऐसी और भी कई लव स्टोरीज़ देखने को मिलीं, जिन्होंने सभी को यह संदेश दिया कि प्यार के रास्ते में कोई रुकावट नहीं होती। महाकुंभ न केवल धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व रखता है, बल्कि यह जगह उन लोगों के लिए भी खास बन गई है, जो सच्चे प्यार में विश्वास रखते हैं।
दो मुस्लिम पत्नियों के साथ महाकुंभ पहुंचा हिंदू शख्स
महाकुंभ में एक ऐसी कहानी सामने आई, जिसने हर किसी को चौंका दिया। एक हिंदू शख्स अपनी दो मुस्लिम पत्नियों के साथ महाकुंभ पहुंचा, जिनका नाम तरुण गुप्ता है। उन्होंने अपनी दोनों पत्नियों के नाम अपनी पीठ पर गुदवाए हुए थे। यह घटना इस बात का प्रतीक है कि प्यार और रिश्तों के लिए धर्म कोई दीवार नहीं है। यह लव स्टोरी एक बार फिर से यह साबित करती है कि प्यार किसी भी सीमा और धर्म को नहीं मानता।
#lovemarriage #LoveStory #MahaKumbh2025 pic.twitter.com/n7jp4jJlJu
— Khushbu Goyal (@kgoyal466) January 28, 2025