जम्मू में अंतर पंचायती वाॅलीबाॅल और कबड्डी प्रतियोगिताएं आयोजित

punjabkesari.in Monday, Apr 18, 2022 - 12:04 PM (IST)

जम्मू: नगरोटा के खेल गांव में संसद खेल संप्रदा का उद्घाटन किया गया। सांसद जुगल किशोर शर्मा ने अंतर पंचायत वाॅलीबाॅल और कबड्डी प्रतियोगिताओं का शुभारंभ किया।


तीन दिन तक चलने वाले अंतर पंचायत खेल कार्यक्रम में वाॅलीबाॅल, कबड्डी और रस्साकशी के खेल होंगे। इन्हें जिला प्रशासन ने जिला युवा सेवा एवं खेल कार्यालय के सहयोग से आयोजित किया है।


उद्घाटन मौके पर कबड्डी के मैच में नगरोटा पंचायत ने ढोक वजीरियां को 9 अंकों से हराया। वाॅलीबाॅल मैच में जगती पंचायत ने खानपुर को 2.0 सेट से पराजित किया।


इस मौके पर जिला विकासायुक्त अंशुल गर्ग भी मौजूद थे। जुगल किशोर ने कहा कि पंचायतों को युवाओं का सही इस्तेमाल करना चाहिये। उन्होंने इस मौके पर युवाओं में किट भी बांटे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Monika Jamwal

Related News