राष्ट्रीय ध्वज के अपमान पर भड़की सुषमा स्वराज, अमेजन को दी चेतावनी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 11, 2017 - 10:07 PM (IST)

नई दिल्ली: अमेजन कनाडा एेसे डोरमैट बेच रही है जिसपर तिरंगा बना है और उसपर कड़ा रुख अपनाते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने उससे उत्पाद तुरंत वापस लेने तथा बिना शर्त माफी मांगने की आज मांग की और चेतावनी दी कि एेसा नहीं करने पर अमेजन के किसी भी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं दिया जाएगा और पहले से जारी वीजा भी वापस ले लिया जाएगा।

मंत्री ने कनाडा स्थित भारतीय उच्चायोग से कहा कि वह भी इस मुद्दे को आमेजन के साथ उठाए। इस संबंध में ट्विटर पर शिकायत मिलने के बाद सुषमा ने कई ट्वीट कर कहा, ‘‘कनाडा में भारतीय उच्चायोग यह स्वीकार्य नहीं है। कृपया इसे आमेजन के साथ सर्वोच्च स्तर पर उठाएं।’’ उन्होंने लिखा है, ‘‘अमेजन को बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए। हमारे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने वाले सभी उत्पादों को वह तुरंत वापस लें।’’

उन्होने ट्वीट किया, ‘‘यदि एेसा नहीं होता है तो हम आमेजन के किसी अधिकारी को भारत का वीजा नहीं देंगे। हम पहले जारी वीजा भी वापस ले लेंगे।’’ उत्पाद की तस्वीर पोस्ट करने के साथ अतुल भोबे ने ट्वीट किया, ‘‘सुषमा स्वराज महोदया। अमेजन कनाडा को चेतावनी दी जानी चाहिए कि वह तिरंगे जैसे डोरमैट ना बेचे। कृपया कार्रवाई करें।’’ 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News