इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर बनेंगे और मजेदार, AI कैरेक्टर्स साथ जुड़ेगे एडिटिंग टूल्स

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:58 AM (IST)

टेक डेस्कः गूगल, माइक्रोसॉफ्ट और ओपन AI को टक्कर देने के लिए फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा अपने इंस्टाग्राम, व्हाट्सऐप और मैसेंजर ऐप्स में जनरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एड करने जा रही है। AI के एड होने से इन इन तीनों ही ऐप्स में कई बेहतरीन फीचर्स मिलेंगे, जिसमें यूजर्स को शॉर्ट कमांड्स या प्रॉम्प्ट्स के जवाब में टेक्स्ट, इमेज, साउंड आदि जैसे मीडिया फॉर्मेट जनरेट करने की सुविधा मिलेगी।

बता दें मेटा के कनेक्ट 2023 इवेंट में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) मार्क जुकरबर्ग ने मेटा AI की घोषणा की है। जुकरबर्ग ने कहा है कि यूजर्स को व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर प्लेटफार्म पर जल्द ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) असिस्टेंट मिलेंगे, जो मिस्टरबीस्ट और स्नूप डॉग जैसे हस्तियों पर आधारित कैरेक्टर के साथ आएंगे। बता दें, फिलहाल यह AI टूल केवल टेक्स्ट को सपोर्ट करता है और इसका उपयोग वर्तमान में केवल अमेरिकी यूजर्स ही कर सकते हैं। 

कंपनी जोड़ेगी और नए कैरक्टर्स

  • मेटा AI के भीतर जल्द कुछ अन्य कैरेक्टर्स को जोड़ा जाएगा साथ ही कंपनी उन कैरेक्टर्स के आवाज को भी इसमें जोड़ेगी।
  • कंपनी ने इंस्टाग्राम और फेसबुक के लिए AI टूल को भी पेश किया है।
  • नए टूल की मदद से यूजर्स इंस्टाग्राम में तस्वीरों को एडिट कर सकेंगे और AI की मदद से कोई अन्य फोटो क्रिएट भी कर सकेंगे।
  • फेसबुक, व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम और मैसेंजर पर AI जेनरेटेड स्टीकर भी मिलेंगे, जिन्हें यूजर्स किसी के साथ शेयर कर सकेंगे।


मेटा ने पेश किया AI स्टूडियो

  • जुकरबर्ग ने इवेंट में कंपनी के आई स्टूडियो को भी रिलीज किया है।
  • मेटा का कहना है कि वह एक सैंडबॉक्स टूल बना रहा है, जो किसी को भी अपना AI टूल बनाने और प्रयोग करने में सक्षम करेगा।
  • कंपनी इसे 1-2 साल में अपने यूजर्स के लिए लॉन्च कर सकती है।
  • बात दें, कंपनी अपने AI असिस्टेंट को जल्द ही रे-बैन मेटा स्मार्ट ग्लास और अपने क्वेस्ट 3 हेडसेट पर भी पेश कर सकती है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News