WhatsApp का नया फीचर: अब इंस्टाग्राम की तरह स्टेटस के साथ जोड़ सकेंगे म्यूजिक

punjabkesari.in Wednesday, Jan 22, 2025 - 10:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क: इंस्टाग्राम की तरह अब वॉट्सऐप यूजर्स भी अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ने का आनंद ले सकेंगे। मेटा के स्वामित्व वाले इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने अपने बीटा वर्जन में यह नया फीचर शामिल किया है। फिलहाल, यह सुविधा केवल चुनिंदा एंड्रॉइड और आइफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है।

म्यूजिक स्टेटस फीचर का फुल विवरण

वॉट्सऐप ने नए बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में "म्यूजिक ऑप्शन" जोड़ा है। इससे यूजर्स को म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस करने की सुविधा मिलेगी, जो इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध है। इस लाइब्रेरी की मदद से यूजर्स गाने, आर्टिस्ट, या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च करके उन्हें अपने स्टेटस में जोड़ सकते हैं।

  • फोटो स्टेटस में: म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक जोड़ी जा सकती हैं।
  • वीडियो स्टेटस में: म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की अवधि के बराबर होगी।

कलाकार की जानकारी तक पहुंच

स्टेटस देखने वाले यूजर्स, गाने के लेबल पर टैप करके कलाकार की प्रोफाइल तक पहुंच सकते हैं। ऐसा करने पर एक पॉप-अप ओवरले खुलेगा, जिसमें कलाकार का नाम और एल्बम आर्ट दिखाई देगा। ओवरले में दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर क्लिक करके उस कलाकार की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देखी जा सकेगी।

कब होगा सभी के लिए उपलब्ध?

फिलहाल, जिन यूजर्स के पास गूगल प्ले स्टोर पर वॉट्सऐप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या आइफोन पर टेस्टफ्लाइट ऐप है, वे इस फीचर का लाभ उठा सकते हैं। मेटा ने कहा है कि यह फीचर जल्द ही सभी यूजर्स के लिए स्टेबल अपडेट के साथ रोलआउट किया जाएगा।

नई स्टेटस एडिटिंग क्षमता वॉट्सऐप को और अधिक पर्सनलाइज्ड और क्रिएटिव प्लेटफॉर्म बनाने का प्रयास है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News