Paytm का नया धमाका: अब छिपा सकेंगे अपनी सीक्रेट पेमेंट, जानिए कैसे काम करता है ये फीचर
punjabkesari.in Monday, May 19, 2025 - 04:59 PM (IST)

नेशनल डेस्क: Paytm ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक खास और उपयोगी फीचर लॉन्च किया है, जिसका नाम है "Hide Payment"। इस फीचर की मदद से यूजर्स अब अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को छिपा सकते हैं ताकि कोई और उन्हें देख न सके। यह सुविधा खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो अपनी पेमेंट डिटेल्स को निजी रखना चाहते हैं। Paytm ने इस नए फीचर की घोषणा अपने X (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट के जरिए की है। इस पोस्ट में न सिर्फ इस फीचर के बारे में बताया गया है बल्कि इसके इस्तेमाल का पूरा तरीका भी साझा किया गया है। इससे यह साफ हो गया है कि Paytm अब सिर्फ एक पेमेंट ऐप नहीं बल्कि प्राइवेसी और सिक्योरिटी पर भी जोर दे रहा है।
कैसे करें ट्रांजैक्शन को हाइड?
अगर आप भी किसी ट्रांजैक्शन को छिपाना चाहते हैं तो इसका तरीका बेहद आसान है।
-
सबसे पहले Paytm Money App ओपन करें।
-
फिर Balance & History सेक्शन पर जाएं।
-
अब उस ट्रांजैक्शन को ढूंढ़ें जिसे आप हाइड करना चाहते हैं और उसे लेफ्ट स्वाइप करें।
-
इसके बाद Hide ऑप्शन पर क्लिक करें और फिर Yes दबाकर कंफर्म करें।
बस इतना करते ही वह ट्रांजैक्शन आपकी हिस्ट्री से गायब हो जाएगा। यानी अब कोई दूसरा व्यक्ति आपकी पेमेंट हिस्ट्री देखेगा तो उसे वह एंट्री नजर नहीं आएगी।
अगर गलती से छुपा दी तो? Unhide भी है आसान
Paytm ने यूजर्स की सुविधा के लिए एक और विकल्प जोड़ा है। अगर आपने किसी ट्रांजैक्शन को गलती से हाइड कर दिया है या अब उसे वापस देखना चाहते हैं तो आप Unhide भी कर सकते हैं।
-
इसके लिए फिर से Balance & History में जाएं।
-
ऊपर दाईं ओर दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
-
फिर Payment History में जाकर View Hidden Payments चुनें।
-
यहां से आप अपनी छिपी हुई ट्रांजैक्शन को दोबारा देख सकते हैं।