बेकसूर छात्रा की मौत... 100 KM की स्पीड से कर रहे थे स्टंट, 50 मीटर दूर तक घिसटती चली गई

punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:00 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कानपुर के गंगा बैराज पर तेज रफ्तार और लापरवाही से स्टंट कर रहे युवकों की करतूत ने एक मासूम छात्रा की जान ले ली। बिठूर की दिशा से आ रही दो स्पोर्ट्स बाइकों पर चार युवक खतरनाक स्टंट कर रहे थे। अचानक एक बाइक ने सामने से आ रही स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।

स्कूटी पर सवार भाविका और उसकी सहेली नेहा कई मीटर तक सड़क पर घसीटती चली गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी के परखच्चे उड़ गए, और भाविका करीब 50 मीटर दूर जाकर गिरी। मौके पर अफरातफरी मच गई। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

गंगा बैराज टी-पॉइंट पर हुए इस हादसे के बाद सड़क पर खून के निशान और टूटे वाहन के हिस्से बिखरे पड़े थे। पुलिस को मौके से भाविका का टूटा दांत और एक जूता मिला। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक की रफ्तार 100 किलोमीटर प्रति घंटा से ज्यादा थी। घायल छात्राओं को हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने भाविका को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी युवक अपनी बाइक (नंबर UP78 HM 3986) वहीं छोड़कर फरार हो गए। बाइक पर लिखी इंस्टाग्राम आईडी “brijesh_nishad_r155m” देखकर परिजनों ने युवक की पहचान की। जब आईडी को सर्च किया गया, तो उसमें एक पोस्ट मिला- “गंगा बैराज में एक्सीडेंट हुआ है, लड़कियों को तो मार ही दिया।” इस टिप्पणी ने सनसनी मचा दी।

नवाबगंज पुलिस ने छात्रा के पिता मनीष गुप्ता की शिकायत पर आरोपी बृजेश निषाद और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसीपी अमित चौरसिया के मुताबिक, आरोपियों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।

कानपुर की सड़कों पर रफ्तार का यह खूनी खेल एक और परिवार के लिए मातम बन गया- जहां एक बेमौत गई बेटी ने समाज से एक ही सवाल छोड़ा है: क्या युवाओं के लिए स्टंट अब जान से भी कीमती हो गया है?


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News