उज्जैन में हार्दिक पटेल पर स्याही फेंकी

punjabkesari.in Sunday, Apr 08, 2018 - 05:48 AM (IST)

उज्जैन: गुजरात के पाटीदार आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल पर शनिवार को मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक व्यक्ति ने स्याही फेंक दी। उज्जैन से पटेल लगभग सवा नौ बजे इंदौर रोड स्थित होटल मेघदूत पहुंचे थे। यहां पर उनका स्वागत चल रहा था। इसी दौरान मिलिंद गुर्जर नामक एक व्यक्ति ने उन पर स्याही फेंक दी। स्याही आसपास खड़े लोगों पर भी गिरी। अचानक हुए इस घटनाक्रम से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिल पाया। मिलिंद इस दौरान जोर-जोर से चिल्ला कर कह रहा था कि वह पटेल को मध्यप्रदेश में नहीं घुसने देगा।
PunjabKesari
घटना के बाद वहां उपस्थित पटेल के समर्थकों ने स्याही फेंकने वाले मिलिंद को पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। बाद में पुलिस उसे अपने साथ ले गई। वहां पर कांग्रेस के नेता मनोहर बैरागी, राजेंद्र भारती आदि भी मौजूद थे। हार्दिक पटेल गुजरात के युवा नेता अल्पेश ठाकोर और जिग्नेश मेवाणी के साथ 8 अप्रैल को सागर जिले के गढ़ाकोटा में आयोजित किसान सम्मेलन और प्रदर्शन में हिस्सा लेंगे। इसी सिलसिले में वे शनिवार रात उज्जैन पहुंचे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News