इंदौर:  IIT में सेंट्रल स्कूल को मिला बम से उड़ाने की धमकी भरा मेल, जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2024 - 05:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इंदौर स्थित IIT में सेंट्रल स्कूल को बम से उड़ाने के लिए धमकी भरा मेल भेजा गया है। इसमें कहा गया है कि 15 अगस्त को इस स्कूल को बम से उड़ा दिया जाएगा।  इस मामले पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। बताया जा रहा है कि ये मेल शुक्रवार को भेजा गया था। इसे लेकर विद्यालय प्रबंधन ने शनिवार सुबह सिमरोल पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है।

PunjabKesari

एसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट की ओर से शिकायत करवाई गई थी। उन्हें यह मेल पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेस इंटेलिजेंस (आईएसआई) के नाम पर बने आईडी से मिला है। इस मामले पर  सिमरोल पुलिस थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि हमें लिखित शिकायत मिली है और हमारी टीम इस मामले की जांच कर रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Related News