यात्री के बीमार होने के कारण इंडिगो के विमान को नागपुर में आपात स्थिति में उतारा गया

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 12:53 AM (IST)

नेशनल डेस्क : बेंगलुरु से पटना जा रहे एक विमान को शुक्रवार को एक यात्री की तबियत खराब होने के कारण नागपुर हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतारा गया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। विमान उतरने के बाद यात्री को यहां केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह उड़ान विमानन कंपनी इंडिगो की थी।

केआईएमएस-किंग्सवे अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उड़ान के दौरान यात्री में तेज कंपन, बेहोशी और शरीर में अकड़न जैसे असामान्य लक्षण दिखे। अधिकारी ने बताया कि शुरुआती स्वास्थ्य जांच में पता चला कि यात्री को मस्तिष्क से संबंधित समस्या है और अस्पताल के आपातकालीन विभाग में उसका इलाज किया जा रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Parveen Kumar

Related News