Buddha Air flight के इंजन में लगी आग... विमान में 76 यात्री सवार

punjabkesari.in Monday, Jan 06, 2025 - 01:10 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नया साल शुरू होते ही विमान दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है। हाल ही में बुद्ध एयर की एक उड़ान, जिसमें 76 यात्री सवार थे, इस फ्लाइट ने काठमांडू हवाई अड्डे पर आपातकालीन लैंडिंग की। यह घटना विमान के इंजन में आग लगने के कारण हुई, जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से काठमांडू हवाई अड्डे पर उतारा गया।

खुशकिस्मती से, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बताए गए हैं और कोई भी हताहत नहीं हुआ है। विमान के इंजन में आग लगने के कारण हवाई अड्डे पर आपातकालीन सेवाओं को तैनात किया गया था। इस मामले की जांच अब भी जारी है ताकि दुर्घटना के कारणों का पता चल सके। विमान ने VOR लैंडिंग की प्रक्रिया अपनाई और सुरक्षित रूप से हवाई अड्डे पर वापस आ गया। अब तक किसी भी प्रकार के घायल होने की खबर नहीं है।

इससे पहले 3 जनवरी को एक एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान दुबई से केरल के करीपुर हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग करने के लिए आई थी, क्योंकि इसके पायलट को हाइड्रोलिक सिस्टम में खराबी का संदेह था। उड़ान IX344, जो करीपुर के लिए जा रही थी, औरइस विमान में 182 लोग सवार थे, जिनमें छह चालक दल के सदस्य भी शामिल थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Anu Malhotra

Related News