तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट रद्द, उड़ान के दौरान पक्षी इंजन से टकराया
punjabkesari.in Tuesday, Mar 25, 2025 - 06:18 AM (IST)

तिरुवनंतपुरमः केरल के तिरूवनंतपुरम में सोमवार सुबह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से एक पक्षी टकराने के बाद बेंगलुरु जाने वाली एक उड़ान रद्द कर दी गई। हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया कि यह घटना उड़ान भरने से ठीक पहले हुई। विमान में 179 यात्री सवार थे।
हवाई अड्डा के अधिकारियों के अनुसार, तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही इंडिगो की एक उड़ान के साथ यह घटना हुई। सूत्रों ने बताया कि यात्रियों को शाम 6.30 बजे दूसरी उड़ान में बिठाया गया।