जल्द पटरी पर दौड़गी देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन, चेन्नई में किया जा रहा निर्माण
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 02:54 PM (IST)

नेशनल डेस्क. देश की पहली हाइड्रोजन से चलने वाली ट्रेन अब जल्द ही पटरियों पर दौड़ने वाली है। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक वर्मा ने जानकारी दी कि आने वाले दो महीनों में यह ट्रेन तैयार हो जाएगी और जुलाई तक इसके चलने की उम्मीद है।
जींद में बन रहा है हाइड्रोजन गैस प्लांट
रविवार को महाप्रबंधक अशोक वर्मा हरियाणा के जींद पहुंचे, जहाँ हाइड्रोजन गैस प्लांट का निर्माण कार्य जारी है। उन्होंने साइट का निरीक्षण किया और बताया कि यह प्लांट अगले दो महीनों में पूरा हो जाएगा। इसके बाद ही ट्रेन का ट्रायल शुरू किया जाएगा।
जींद से सोनीपत के बीच चलेगी हाइड्रोजन ट्रेन
महाप्रबंधक ने बताया कि पहली हाइड्रोजन ट्रेन जींद से सोनीपत के बीच चलाई जाएगी। इस ट्रेन का निर्माण चेन्नई में किया जा रहा है और उसे समय रहते जींद लाने की तैयारी चल रही है। ट्रेन के पहुंचने और प्लांट के तैयार होने के बाद ट्रायल होगा और फिर ट्रेन को नियमित रूप से चलाया जाएगा।
सुरक्षा का पूरा इंतजाम
प्लांट निर्माण कर रही कंपनी सुरक्षा के सभी मानकों का ध्यान रख रही है। महाप्रबंधक ने यह भी सुनिश्चित किया कि सुरक्षा में कोई कमी न रहे, ताकि यात्रियों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो।
रेलवे जंक्शन और कर्मचारियों से मुलाकात
अपने दौरे के दौरान महाप्रबंधक ने जींद रेलवे जंक्शन का निरीक्षण भी किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से बातचीत की। उन्होंने उनकी समस्याएं सुनी और सुधार के लिए जरूरी निर्देश दिए।
महाप्रबंधक ने यह भी बताया कि 17 कोच की मौजूदा वाशिंग लाइन को बढ़ाकर 23 कोच की किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 6 कोच की अतिरिक्त क्षमता के लिए जो भी संसाधन चाहिए, उनकी तुरंत व्यवस्था की जाए।