बड़ी खुशखबरीः ब्रिटेन में हजारों भारतीयों को मिलेगी मुफ्त एंट्री और वर्क वीज़ा ! बिना स्पॉन्सर उठाएं नई स्कीम का लाभ, पढ़ें पूरी डिटेल
punjabkesari.in Thursday, Feb 13, 2025 - 03:33 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_15_31_403793882ukvisa.jpg)
International Desk: ब्रिटेन सरकार ने बड़ी खुशखबरी देते हुए भारतीय युवाओं के लिए एक शानदार स्कीम शुरू की है। ब्रिटेन सरकार ने यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम 2025 सके तहत 3,000 भारतीय नागरिकों को UK में दो साल तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने का अवसर देने । इस स्कीम के लिए आवेदन की प्रक्रिया बैलट (लॉटरी सिस्टम)के जरिए होगी, जो पूरी तरह से निःशुल्क है। बैलट आवेदन 18 फरवरी 2025 दोपहर 2:30 बजे (IST) से 20 फरवरी 2025 दोपहर 2:30 बजे (IST) तक gov.uk पर खुलेगा। चयनित उम्मीदवारों को वीज़ा आवेदन के लिए आमंत्रण मिलेगा, जिसके बाद वे UK में दो साल तक रह सकते हैं।
क्या है वीज़ा स्कीम?
यूके-इंडिया यंग प्रोफेशनल्स स्कीम ब्रिटेन और भारत के बीच हुई एक द्विपक्षीय समझौते का हिस्सा है, जिसके तहत हर साल 3,000 भारतीय युवाओं को UK में दो साल तक रहने, काम करने और पढ़ाई करने की अनुमति दी जाती है। इस वीज़ा के लिए आवेदन करने के लिए किसी नौकरी का ऑफर (स्पॉन्सर) होना जरूरी नहीं है। साल 2023 में इस स्कीम के तहत 2,100 भारतीय नागरिकों को वीज़ा जारी किया गया था। इस साल 3,000 लोगों को यह अवसर मिलने वाला है।
भारतीय नागरिकों के लिए आवेदन की योग्यता शर्तें
- उम्र 18 से 30 साल के बीच हो।
- भारतीय नागरिक होना अनिवार्य।
- कम से कम £2,530 (लगभग ₹2,70,824) की सेविंग होनी जरूरी।
- यह रकम आवेदन से पहले 28 दिनों तक बैंक खाते में लगातार रहनी चाहिए।
- आवेदक के साथ कोई आश्रित (18 साल से कम उम्र का बच्चा) नहीं होना चाहिए।
- जो लोग पहले से यूथ मोबिलिटी स्कीम वीज़ा पर हैं, वे आवेदन नहीं कर सकते।
- आवेदक के पास किसी भी क्षेत्र में स्नातक या इससे अधिक योग्यता होनी चाहिए।
यूके के नागरिकों के लिए
- उनके पास UK बैचलर डिग्री या इससे अधिक डिग्री होनी चाहिए।
- आवेदन करने से पहले कम से कम ₹2,50,000 (30 दिनों तक) बैंक खाते में रखें ।
- अन्य सभी योग्यता शर्तों को पूरा करना अनिवार्य होगा।
आवेदन की प्रक्रिया
आवेदन के लिए gov.uk की आधिकारिक वेबसाइट [gov.uk](https://www.gov.uk) पर जाकर बैलट में भाग लेना होगा। बैलट निःशुल्क होगा, जिसमें उम्मीदवारों को अपना नाम, जन्मतिथि, पासपोर्ट डिटेल (स्कैन कॉपी सहित), फोन नंबर और ईमेल आईडी देनी होगी।
बैलट की समय सीमा
- आवेदन 18 फरवरी 2025 (दोपहर 2:30 IST) से 20 फरवरी 2025 (दोपहर 2:30 IST) तक खुलेगा।
- बैलट बंद होने के दो हफ्ते के भीतर चयनित उम्मीदवारों को ईमेल द्वारा सूचना दी जाएगी।
- बैलट पूरी तरह से रैंडम (लॉटरी सिस्टम) पर आधारित होगा।
- केवल उन्हीं उम्मीदवारों को वीज़ा आवेदन करने का मौका मिलेगा, जिन्हें बैलट में चुना जाएगा।
बैलट में चयन होने के बाद क्या करना होगा?
- चयनित उम्मीदवारों को ईमेल के जरिए सूचना मिलेगी कि वे वीज़ा के लिए आवेदन कर सकते हैं।
- ईमेल मिलने के बाद 90 दिनों के अंदर ऑनलाइन वीज़ा आवेदन पूरा करना होगा।
- वीज़ा आवेदन के साथ बायोमेट्रिक्स (फिंगरप्रिंट और फोटो) जमा करनी होगी।
- वीज़ा के लिए आवेदन शुल्क और इमिग्रेशन हेल्थ सरचार्ज (IHS) का भुगतान करना होगा।
वीज़ा मिलने के बाद
- वीज़ा प्राप्त करने के बाद उम्मीदवार दो साल तक UK में रह सकते हैं।
- इस दौरान वे कोई भी नौकरी कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं या यात्रा कर सकते हैं।
- इस वीज़ा को दो साल से अधिक के लिए रिन्यू नहीं किया जा सकता।
- दो साल पूरे होने के बाद उम्मीदवार को भारत वापस लौटना अनिवार्य होगा।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस
![PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_334604377pmmodi-ll.jpg)
PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस
![PM मोदी की फ्रांस यात्रा पूरी; अगला मिशन अमेरिका शुरू, ट्रंप से मुलाकात में प्रवासियों पर रहेगा फोकस](https://img.punjabkesari.in/multimedia/110/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_22_334604377pmmodi-ll.jpg)