भारतीय छात्र  का विश्व की सबसे बड़ी प्रयोगशाला में चयन, मिलेगी ये शानदार सैलरी

punjabkesari.in Monday, Aug 20, 2018 - 03:43 PM (IST)

न्यूयार्कः विश्व की सबसे बड़ी भौतिकी प्रयोगशाला सर्न में  इलेक्ट्रॉनिक कम्यूनिकेशन में चौथे सेमेस्टर के भारतीय छात्र का चयन हुआ है । जानकारी के अनुसार  भीमताल के बिड़ला संस्थान में बीटेक के छात्र मुनीर खान का चयन भौतिकी प्रयोगशाला यूरोपियन काउंसिल फॉर न्यूक्लियर रिसर्च (CERN) में 98 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर हुआ है।मुनीर मूल रूप से लखीमपुर खीरी के गौरिया गांव के रहने वाले हैं। यह प्रयोगशाला जर्मनी और फ्रांस के मध्य स्थित है।

मुनीर खान ने ऑल इंडिया स्तर पर आयोजित परीक्षा एवं इंटरव्यू को पास करने के बाद यह सफलता अर्जित की है। डा. पांडे ने बताया कि मेधावी छात्र मुनीर खान मूलरूप से लखीमपुर खीरी के रहने वाले हैं और मध्यम वर्गीय परिवार से ताल्लुक रखते हैं।डॉ. पांडे ने बताया जिस लैब में मुनीर का प्लेसमेंट हुआ है उस लैब में देश के वरिष्ठ वैज्ञानिक शोध करते हैं। डॉ. हेम पांडे ने बताया कि वह भी सर्न लैब से पीएचडी कर चुके है।  मुनीर खान की इस उपलब्धि पर संस्थान के निदेशक डॉ. बीएस बिष्ट, शिक्षक-शिक्षिकाओं और छात्र-छात्राओं ने खुशी जाहिर की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tanuja

Recommended News

Related News