Indian Railways: टिकट बुकिंग के लिए अब लंबी लाइन में नहीं लगना पड़ेगा, इस ऐप से घर बैठे कर सकते है टिकट बुक

punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 05:53 PM (IST)

नेशनल डेस्क: त्योहारों के मौसम में रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारें लगना आम बात हो गई है, खासकर दिवाली और छठ पूजा जैसे बड़े त्योहारों के दौरान। इस दौरान लोग परिवार और दोस्तों से मिलने के लिए ट्रेन से यात्रा करते हैं, जिससे टिकट खरीदने के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। लेकिन अब भारतीय रेलवे ने इस समस्या का आसान और डिजिटल समाधान पेश किया है।

यात्रियों की सुविधा के लिए UTS मोबाइल ऐप

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए UTS मोबाइल ऐप (अनरिजर्व्ड टिकटिंग सिस्टम) लॉन्च किया है, जिसके जरिए घर बैठे अनरिजर्व्ड टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट आसानी से बुक किए जा सकते हैं। यह ऐप CRIS (सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम) द्वारा विकसित किया गया है और इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है।

टिकट बुकिंग का बेहद सरल तरीका

UTS ऐप से टिकट बुकिंग का तरीका भी बेहद सरल है। सबसे पहले ऐप को गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से डाउनलोड करें। इसके बाद मोबाइल नंबर और जरूरी जानकारी डालकर रजिस्ट्रेशन करें। टिकट बुक करने के लिए होम स्क्रीन पर “टिकट बुक करें” विकल्प चुनें, स्टेशन का नाम, यात्रा की तारीख और अन्य विवरण भरें। पेमेंट UPI के माध्यम से सुरक्षित रूप से किया जा सकता है। पेमेंट पूरा होते ही आपका टिकट डिजिटल फॉर्मेट में आपके मोबाइल फोन पर उपलब्ध हो जाएगा, जिससे टिकट प्रिंट कराने की जरूरत नहीं होती।

लंबी कतारों में खड़े रहने से बचाव

यह ऐप त्योहारों के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए खास तौर पर फायदेमंद साबित हो रहा है। इससे यात्रियों को रेलवे स्टेशन पर लंबी कतारों में खड़े रहने से बचाव होता है और समय की बचत भी होती है। इसके अलावा, प्लेटफॉर्म टिकट और सीजन टिकट भी इस ऐप से आसानी से खरीदे जा सकते हैं। भारतीय रेलवे के इस डिजिटल प्रयास से ट्रेन यात्रा अधिक सुविधाजनक, सुरक्षित और आरामदायक बनी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Sahil Kumar

Related News