हिंसक झड़प का असर, भारतीय रेलवे ने रद्द किया चीन को दिया 471 करोड़ का ठेका

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 04:01 PM (IST)

नेशनल डेस्क: लद्दाख की गलवान घाटी में चीन की हरकत के खिलाफ भारत का गुस्सा फूट पड़ा है। एक तरफ चीन में बने सामान के खिलाफ लोगों का आक्रोश दिख रहा है तो वहीं भारतीय रेलवे ने भी चीन को सबक सिखाने के लिए बड़ा कदम उठाया है।

PunjabKesari

सूत्रों के अनुसार रेलवे ने चीनी कंपनी को दिया 471 करोड़ का ठेका रद्द कर दिया है। दरअसल सीमा पर हुई हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैन्यकर्मियों के शहीद होने के बाद देश के लोगों में गुस्सा और गम दोनों है। देश भर में चीन को हर मोर्चे पर घेरने और बहिष्कार की मांग उठ रही है।  .

PunjabKesari

खबरों की मानें तो सीमा पर बढ़ चुके तनाव के बीच भारत सरकार ने उन प्रोजेक्ट की समीक्षा शुरू कर दी है, जिसका ठेका चीनी कंपनियों को दिया गया है। सरकार इन प्रोजेक्ट को कैंसल करने के लिए सभी कानूनी पहलुओं पर विचार कर रही है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News